कानपुर देहात। यातायात प्रभारी निरीक्षक ने अपने टीम के साथ कस्बे में स्थित झाऊलाल महाविद्यालय पहुंचकर बच्चों को यातायात के नियम बताए। साथ ही बताया कि सड़क पर सुरक्षित चलने के लिए आवश्यक है कि यातायात नियमों का पालन किया जाए। कस्बे में स्थित महाविद्यालय में यातायात जागरूकता माह के तहत प्रभारी निरीक्षक यातायात वीरपाल सिंह तोमर ने विद्यार्थियों को यातायात के नियम बताए। साथ ही बताया कि सड़क पर सुरक्षित चलने के लिए आवश्यक है कि यातायात नियमों का पालन करें।
अच्छे क्वालिटी का हेलमेट खरीदें और हर हाल में ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के दस्तावेज रखे। वाहन की गति उतनी रखी जितनी आवश्य हो।ज्यादा तेज वाहन चलाने से दुर्घटनाएं होती हैं। इस मौके पर एचसीपी दिनेश सिंह, राजेश सिंह, प्रदीप कुमार, अभिषेक कुमार, कालेज के शिक्षक नंदकिशोर ,आरती देवी, मनोज कुमार, अमित त्रिपाठी, श्यामा मिश्रा ,प्रवीणा ,अंकुर त्रिपाठी ,संध्या पाण्डेय, कुलदीप, रंजीत,महावीर, विवेक ,जितेंद्र त्रिपाठी सहित विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।