कानपुर देहात। सरवन खेड़ा विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत गांव कुरारी के मजरा उस्मानपुर जमरेही गांव के अंदर पसरी गंदगी के बीच रहने वाले यहां के ग्रामीण तमाम प्रकार की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं जनपद के जिला अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशों के बाद भी इस गांव में मच्छर प्रतिरोधी दवाओं का छिड़काव नहीं कराया गया है जिसके फलस्वरूप इस गांव में मच्छरों के प्रकोप से तमाम प्रकार की बीमारियां पनप रही है मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड सरवन खेड़ा क्षेत्र के गांव सभा कोरारी के मजरा उस्मानपुर जमरेही मैं बस्ती के अंदर पसरी गंदगी तथा गलियों के अंदर पानी से लबालब नालियों के रहने से इस ग्राम के निवासियों की मच्छरों ने नींद उड़ा दी है इसी गांव के निवासी पूर्व प्रधान बुजुर्ग प्रेम नारायण पांडे ने बताया कि उस्मानपुर जमरेही गांव में जनपद के जिला अधिकारी के निर्देशों के बाद भी मच्छर प्रतिरोधी दवाओं का छिड़काव नहीं कराया गया है पूरे गांव में गंदगी का साम्राज्य स्थापित है गंदगी का साम्राज्य स्थापित है तथा मच्छरों ने भी अपना साम्राज्य स्थापित कर रात में नींद लेना हराम कर दिया है मच्छरों के प्रकोप से इसी गांव के निवासी आदर्श कुमार पांडे के युवा बेटा रजत पांडे विगत कई दिनों से बुखार जैसे रोग से पीड़ित था रजत पांडे की निजी नर्सिंग होम में उपचार के दौरान की गई जांचों से डेंगू जैसी बीमारी के लक्षण पाए गए हैं युवा कानपुर नगर के एक निजी चिकित्सक से अपना इलाज करवा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग को नींद से जगाते, आमजन में डेंगू फैलाते जानलेवा मच्छर